छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता : मैं हूं ना….

रायपुर : मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता : मैं हूं ना….

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बीमारी से आवाज चली गयी , मां नहीं रही फिर भी विपरीत परिस्थितियों में झमित कुमार ने 12वीं फर्स्ट डिवीजन पास की, पर आगे पढ़ाई जारी रखने पैसा नहीं
झमित की कहानी सुन मुख्यमंत्री ने तत्काल 2 लाख रुपये देने की घोषणा की

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

झमित बोल नहीं सकते । तीन साल पहले बीमारी के चलते आवाज चली गयी । इस बीच मां का साया भी सर से उठ गया । इन विपरीत परिस्थितियों में भी 12 वीं में वह फर्स्ट डिवीजन आया है, लेकिन अब झमित के पास आगे पढ़ाई के लिए पैसा नहीं है । कोदागांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री को झमित की परेशानी पता चली तो वहां मौजूद सभी ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखी । मुख्यमंत्री ने कहा पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं रुकेगी । उन्होंने झमित को तत्काल 2 लाख रुपये देने की घोषणा की । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मेडिकल सर्टिफिकेट भी बनाने के निर्देश दिये ।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!