
जयनगर रेलवे स्टेशन माल धक्का मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंची मजदूरों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -मुख्यमंत्री शहरी इस्लम स्वास्थ्य योजना कि मोबाइल मेडिकल यूनिट आज रेलवे स्टेशन माल धक्का गोदाम के बीच पहुंची जहां मजदूरों ने बढ़-चढ़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत विश्रामपुर के सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी इस्लाम स्वास्थ्य योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर माल धक्का में स्वास्थ्य शिविर लगाया जहां रेलवे वैगन मे माल लोड -अन लोड करने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में 72 मजदूरों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए जिसमें अधिकतर मजदूरों मे आंखों की बीमारी जैसे आंखों का लाल होना, आंखों से पानी गिरना, चमड़ी में धब्बा खुजली होना, खांसी होना,सर्दी होना ,सांस की बीमारी, पेट में दर्द, कमजोरी आदि बीमारियां पाई गई। कड़ी मेहनत धूप मे बरसात मे हड़ितोड़तोड मेहनत करने से तमाम प्रकार की शारीरिक बीमारियां इन मजदूरों में दिखी गई। इन मजदूरों को मोबाइल मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपस्थित चिकित्सक ने आवश्यक दवाइयां एवं सावधानियां बरतने का सुझाव दिया। मजदूरों को यह भी बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में संचालित जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर 50 प्रतिशत की छूट प्रत्येक दवाइयों पर दी जा रही है आप सब इसका भरपूर लाभ ले सकते हैं। बहरहाल आज जैसे ही मोबाइल मेडिकल यूनिट रेलवे स्टेशन रेल माल धक्का के समीप पहुंची मजदूर समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सजी धजी कौन सी बस हमारे बीच आ रही है परंतु जैसे ही मोबाइल मेडिकल यूनिट के सदस्यों ने उन्हें समझाया कि मुख्यमंत्री द्वारा आपके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सर्व सुविधा युक्त बस भेजी गई है आपका स्वास्थ्य परीक्षण होगा ,जरूरत की दवाइयां वितरण की जाएगी तब मजदूरों में उत्साह के साथ अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और देखते देखते 72 मजदूरों ने अपना परीक्षण कराएं। बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी इस्लाम स्वास्थ्य मोबाइल मेडिकल यूनिट एरिया प्रोजेक्ट प्रभारी सुश्री रेणुका बंजारे के मार्गदर्शन में अब तक 468 स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चुकी है। आज की शिविर को सफल संचालन में रेणुका बंजारे एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर, डा – पारुल वानखेड़े,फार्मासिस्ट, आयुषि साहु,लैबटेक्नीशियन- प्रेम सोनवानी, स्टॉप नर्सअमिता तिर्की , चालक विक्की सोनवानी का महत्वपूर्ण योगदान था।