ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजपुर में 8 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ परिवर्तन यात्रा के दौरान शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई, श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के अलावा महेंद्र कर्माविद्या चरण शुक्ला व अन्य नेता नक्सलियों के कायराना हरकत के शिकार हो गए थे,ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सभी शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन भी रखा।
इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा की परिवर्तन यात्रा 2013 में झीरम घाटी में हुई सामूहिक नरसंहार को हम आजीवन नहीं भूल सकते इस सामूहिक नरसंहार ने हमारे प्रदेश के बड़े नेताओं को समाप्त कर दिया था हमारे लिए वह अपूरणीय क्षति थी जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष खोरेन खलखो,वरिष्ठ कांग्रेसी सतेंद्र पांडेय, सुरेश सोनी,लालसाय मिंज,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामनारायण जयसवाल,राम बिहारी यादव,जयप्रकाश तिर्की,आसीम खलखो एवं अन्य कांग्रेसी जन मौजूद थे।