
संकुल समन्वयक संदीप कुमार रिछारिया को संकुल समन्वयक पद से अन्यत्र हटाए जाने हेतु ज्ञापन : दीपक श्रीवास
कोरबा:जिला के अंतर्गत रोंदे संकूल विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के संकूल समन्वय संदीप कुमार रिछारिया को संकूल समन्वयक के पद पर नियुक्त हैं। जिनको लेकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है। शिकायत में शिक्षक लगातार उनकी कार्यप्रणाली को असंतोषजनक बताते हुए। शिक्षकों को उनके कार्य पर अतिरिक्त भार देते हुए मानसिक दबाव बनाकर शिक्षकों को लगातार परेशान किया जा रहा है। जिसे लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपने परेशानियों को अनुविभागीय अधिकारी के सामने रखा है। और अनुविभागीय अधिकारी महोदय से निवेदन करते हुए सभी शिक्षकों ने उन्हें तत्काल अन्यत्र हटाए जाने हेतु निवेदन किया गया है।
जिनके द्वारा अपने ही विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा लगातार इनके खिलाफ शिकायत की जा रही है कि वह अपने मन मुताबिक स्कूल की व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि इनके द्वारा मौखिक रूप से मन मुताबिक आदेश देकर कार्य करा रहे हैं। जिससे कि सभी शिक्षक को परेशानी हो रही है इसी विषय को लेकर स्कूल के सभी शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई है।
विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पोड़ीकला संकुल के शिक्षकों ने बताया गया कि संकूल समन्वयक संदीप कुमार रिछारिया मेरई में इनका मूल पद स्थापना है जो कि पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर (attach) नियुक्त हैं जिनके द्वारा आये दिन संकूल रोंदे के शिक्षकाें से अभद्र पूर्ण ईष्यावत व्यवहार, वेतन कटौती, कर पैसा उगाही, महिला शिक्षकों से अभद्र व्यवहार शिक्षकाें के बीच मतभेद करना के कारण परेशान है। इसी प्रकार अमानवीय व्यवहार से परेशान है इस लिए नये संकूल समन्वयक बनाने के प्रस्ताव नोडल प्राचार्य को सौपा गया है, किन्तु आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण शिक्षको में मानसिक पीड़ा एवं आक्रोष व्याप्त है।
छत्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आरटीआई के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया है जिससे कि स्कूल का संचालन सुचारु रुप से किया जा सके।