
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भीम रेजिमेंट करेगा 16 को साजा थाना का घेराव
भीम रेजिमेंट करेगा 16 को साजा थाना का घेराव
साजा – भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 11 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं थाना प्रभारी साजा को ज्ञापन दिया गया कि ग्राम सोमाईखुर्द साजा में हमारे आस्था के प्रतीक जैतखाम में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भगवा झंडा गड़ा कर दोनो पक्षों में वाद विवाद हुआ था, इस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सतनामी समाज के लोगो के ऊपर ही दुर्भावना वश सबंधित धारा के अंतर्गत एफआईआर कर दिया गया, जबकि मामले में काउंटर केश होना था। थाना प्रभारी को 29/12/2023 आवेदन देने के बाद भी आज दिनांक तक एफआईआर कार्यवाही करने में विलंब है
इसलिए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के द्वारा 16 जनवरी मंगलवार को थाना साजा घेराव करेगा। उक्त जानकारी भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव रेखराम सोनवानी ने दी।