
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का आयोजन
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का आयोजन
परसा पाली पंचपेड़ी ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड क्रमांक 40 में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का आयोजन
उल्लास के सभी अधिकारी और साइबर अवेयरनेस टीम उपस्थित थे।
अंबिकापुर// परसा पाली पंचपेड़ी ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड क्रमांक 40 में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास का आयोजन किया गया जिसमें सभी उल्लास के अधिकारी एवं साइबर अवेयरनेस वह मीडिया की टीम सम्मिलित हुए कार्यक्रम में क्षेत्र की भारी संख्या में लोग भी उपस्थित हुए स्वयंसेवक श्रुति तिवारी शालिनी पांडे व संतोष तिवारी प्रतिमा तिवारी सविता पांडे ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया! इसके साथ.साथ आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को साइबर की जानकारी भी अधिकारी निधि इस दौरान उल्लास की टीम ने श्रीमती सुनीता दास प्रीति तिवारी अशोक सिंह पीके महापात्र रजनीश मिश्रा जय नारायण अरुण राम शालिनी शर्मा शासिका कुजुर्ग मीडिया से दीपक सराठे इंदु मिश्रा महिमा तिर्की दीप लता देशमुख साइबर की टीम से अतुल गुप्ता विक्की गुप्ता श्रुति तिवारी श्रेयांश तिवारी संगीता बड़ा और लोरेन का मौजूद थी।