
जगदलपुर : विभागीय परीक्षा में शामिल होने में 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग सी-अनुभाग विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा माह अगस्त में 01 से 08 अगस्त तक होने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अधिकारियों-कर्मचारियों से विषयवार आवेदन 30 जून 2023 तक कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग को संबंधित जिलों के कलेक्टर कार्यालय से अनुमोदन उपरांत भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। कमिश्नर श्री श्याम धावड़े द्वारा विभागीय परीक्षा केंद्र हेतु शासकीय दंतेश्वरी कन्या महाविद्यालय जगदलपुर को नामांकित किया गया है।