
एक लंबी गर्दन के जानवर को देख ,जो नाली से अपनी गर्दन बाहर निकला हुआ था!
संजू रजक/ ब्यूरो चीफ/अम्बिकापुर शहर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 39 मोमिनपुरा में उस वक्त हड़कम मच गया जब वार्ड के लोगो ने वार्ड की नाली में एक लंबी गर्दन के जानवर को देख ,जो नाली से अपनी गर्दन बाहर निकला हुआ था,जिसके बाद यह खबर आग की तरह वार्ड में फैल गई और लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गई, कुछ लोगो ने इस जानवर की वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया,वही इस मामले ने वार्ड के पार्षद पति ने बताया कि बीती सुबह लोगो ने नाली पर एक जानवर को देखा जिसकी सूचना वार्ड पार्षद ने नगर निगम व वन विभाग को दी गई,मगर टीम के मौके पर पहुचने पर नालियों के अंदर जा छुपा,, लोगो ने बताया कि इस जानवर का नाम कोमोडो ड्रैगन बताया जा रहा है,साथी ही इसको लेकर वार्ड पार्षद द्वारा सभी को सचेत किया जा रहा है,की सभी कोई अपने घरों में रहे और आठ के समय अपने बच्चो को बाहर न जाने दें।












