गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

झीरम में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को मैनपुर में दी गई श्रद्धांजलि

झीरम में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को मैनपुर में दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

हमर मैनपुर चौक में शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस द्वारा श्रध्दाजंलि सभा का आयोजन

शहीद हुए कांग्रेस नेताओं के तस्वीर पर पुष्पांजलि व हजारों मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रध्दाजंली

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर हमर मैनपुर चौक में शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी एंव महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज गुरूवार को शाम 06ः30 बजे झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हे अपनी विनम्र श्रध्दाजंलि अर्पित की गई, कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार सहित झीरम घाटी हमले मे शहीद हुए सभी कांग्रेस नेताओं शहीद जवानो को याद करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस दौरान हजारों मोमबत्ती जलाई गई और पुरे नगर सहित क्षेत्रभर से पहुचे कांग्रेस नेताओं व कार्यक्रर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दाजली दिया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं केे योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन ने शहीदों को श्रध्दाजंली अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी, झीरम की शहादत को भुल पाना असभंव है कांग्रेस पार्टी ने इस हमले में अपने कई बडे नेताओं को खो दिये है, आज हम इन शहीद नेताओं के बताए रास्तो पर चलकर कांग्रेस को और अधिक मजबुत करने की जरूरत है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील ने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता आज के दिन शहीद हो गए थे उनकी शहादत को याद करने यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन ने कहा कि आज हम सब संकल्प लेने की जरूरत है कि कांग्रेस के शहीद हुए नेताओं के बताए रास्तो पर चलकर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रध्दाजंली होगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस नेता तनवीर राजपुत, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, खेलन साहू, छबी दीवान, विरेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिभुवन पटेल, हिमांशु रामटेके, हरिश्वर पटेल, नटवर पटेल, टीकम पटेल, उपासीन नागेश, नीरा कपील, दयाराम यादव, आयान रजा, रामचन्द्र ध्रुव, घनश्याम यादव, सेवकराम नागवंशी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नगरवासी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने किया एंव आभार प्रदर्शन डाकेश्वर नेगी ने किया ।

Sajan Sajan Netam

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!