विश्रामपुर -सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमति रेणुका सिंह ने क्षेत्र के के ग्राम खोपा स्थित खोपा देव धाम में स्थित खोपा देव को 13 बकरों की बलि दी जिसमें भोज पर पांच भाजपा मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए थे इस संबंध में जानकारी के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह आज खोपा धाम में 13 बकरों की बलि दी ।जिसमें शिवनंदनपुर, सूरजपुर ग्रामीण, विश्रामपुर ,लटूरी ,भटगांव 5 भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को खोपा में आयोजित भोज में आमंत्रित गया जिस में पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा सहित बनारसी जयसवाल, संजीत सिंह ,अनिल मिश्रा ,पुष्पा सिंह, लक्ष्मी राजवाड़े ,दीपेंद्र सिंह सीती कांत स्वाई राज किशोर चौधरी , विनय सिंह, रामानंद जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे जिन कारकर्ताओ को आमंत्रण नही मिला वे मंत्री को कोसते नजर आए । उल्लेखनीय है की इससे पूर्व 21 फरवरी को सूरजपुर क्षेत्र के देव नगर स्थित सेवरीया बाबा धाम में बकरे की बलि देकर प्रेम नगर, श्रीनगर ,देवनगर सूरजपुर शहर सहित 4 भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था
