
संविदा कर्मियों का संवाद रैली 26 को रायपुर में
संविदा नियमितीकरण माँग को लेकर 3 जुलाई से अनिश्चत कालीन हड़ताल में हैं
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एक सूत्रीय माँग संविदा कर्मियों का नियमितीकरण माँग को लेकर अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से सरकार तक ध्यान आकर्षित करने का कोशिश कर रहे हैं। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी 33 जिला से 45000 हजार संविदा कर्मियों द्वारा तूता रायपुर के धरना स्थल में 3 जुलाई से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन से अभी तक उनकी कोई भी प्रकार से संवाद स्थापित नहीं हो पाया हैैंं, जिसके कारण कर्मचारियों में लगातार रोष व्याप्त हैैं। पिछले दिनों संविदा महिला कर्मचारियों ने अपने खून निकाल कर नियमितीकरण का वादा याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिख चुके हैं, उसके बाद भी सरकार संविदा कर्मचारियों को अभी तक संवाद स्थापित नहीं किया, जिसके कारण कर्मचारी और उग्र होते जा रहे हैं। संविदा कर्मचारियों की हड़ताल में चले जाने से शासन प्रशासन सहित आम जनता को कार्यालय बंद की स्थिति हो गयी हैं एवं आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल में चले जाने से बरसात के मौसम में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति लगातार बिगड़ते जा रही हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की घोषणा किया था जो आज तक अधूरा हैैं, वादा को याद दिलाने के लिए समय-समय पर संविदा कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 33 जिला में रथयात्रा कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया था।