
पुरखा के सुरता भारत के अंतिम हिंदू सम्राट वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जी की जयंतीी..
पृथ्वीराज चौहान चौक लिमतरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सजातीय बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना प्रसाद वितरण करते हुए पृथ्वीराज चौहान अमर रहे का नारा से जय घोष करते हुए जयंती मनाया गया समाज के प्रमुख उपस्थित थे राम सजीवन चौहान, सीताराम चौहान, हेमसिंह चौहान, महावीर चौहान, जीवन चौहान, उदयसिंह चौहान, टेकसिह चौहान, खेम सिंह, चेतन सिंह, महेंद्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, मार्तण्ड सिंह, केसर सिंह, गोविंद सिंह, किशन सिंह, ऋषि, रुद्र नारायण सिंह, राहुल, पप्पू अर्जुन।
महिला शक्ति फूलबाई, कांतिबाई, मोहनी बाई, मुन्नी बाई, लीलावती, दिनेश्वरी, शीतला, बिंदा, रीता, मेघा, रूपा, पार्वती गीतांजलि समस्त राजपूत क्षत्रिय चौहान परिवार पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गई
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट====