
मतदाता जागरूकता विकासखंड बतौली में बाईक रैली का आयोजन
बतौली:मतदाता जागरूकता विकासखंड बतौली बाईक रैली जनपद कार्यालय से शुरु होकर सभी मुख्य मार्ग से नारे एवं स्लोगन के साथ जागरुकता रैली बस स्टैंड बतौली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का बी पी ओ उमेश गुप्ता के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु बीईओ शरदचंद्र मेषपाल द्वारा शपथ कराया गया बस स्टैंड बतौली से बाईक रैली शासकीय महाविद्यालय बतौली पहुँचा कालेज प्रांगण में मतदान सभा किया गया जिसमें रैली में सम्मिलित तहसील कार्यालय जनपद कार्यालय कृषि कार्यालय बीईओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ कालेज स्टाप एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर गोवर्धन सूर्यवंशी जी के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने अहर्ता तिथि 01 अक्टूबर 2023 शत प्रतिशत नाम जोड़ने बताया गया श्री बी आर भगत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बतौली द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया