
छत्तीसगढ़ की धनसंपदा को लूट कर गांधी परिवार को पहुंचा रहे हैं बघेल- ओपी चौधरी
गोपाल सिंह विद्रोही/सूरजपुर /विश्रामपुर-, भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश के महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश कि धनसंपदा को लूट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी परिवार के घर पहुंचा रहे हैं ।ओपी चौधरी ने कहा कि टी एस सिंह देव को झुनझुना गांधी परिवार ने थमा दिया है ।मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव 3 माह में किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने का भी उन्हें समय नहीं मिलेगा इस तरह से गांधी परिवार हमेशा अपने नेताओं एवं जनता को ठगने का काम किया है । इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डंका पूरे विश्व में बज रहा है ऐसे रत्न को हमें किसी भी हाल में खोने नहीं देना है। कार्यकर्ता इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी से ही जूट जाएं। कार्यक्रम की संयोजक भीमसेन अग्रवाल, अभी भाजित सरगुजा के भाजपा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने भी संबोधित किया। मंचासीन भाजपा नेताओं में पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रविशंकर त्रिपाठी, सरगुजा भाजपा मंत्री अंबिकेश केसरी, अनूप सिन्हा, थलेश्वर साहू, विजय राजवाड़े ,शशि तिवारी , ललित गोयल, अशोक सिंह, प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध वर्गो से आए हुए लोगों को अंग वस्त्र से प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में शशि गर्ग रितेश जयसवाल सत्यनारायण जयसवाल रामानंद जयसवाल रितेश गुप्ता अज्जू अग्रवाल दीपेंद्र सिंह चौहान राजकिशोर चौधरी राजेश यादव भगवान मिश्रा श्रीमती श्यामा पांडे मोहनी झा सूरजपुर जिले के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल थे कार्यक्रम का संचालन राजेश महलवाल ने किया।