
6 सूत्रीय मांगो को लेकर भीम रेजिमेंट ने साजा में पुतला दहन कर लगाया नारा
साजा – भीम रेजिमेंट ने साजा इकाई के द्वारा बेमेतरा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी व कार्यकारणी जिलाध्यक्ष हेमंत बंजारे के नेतृत्व में साजा में कांग्रेस के नेता का पुतला दहन किया गया। भीम रेजिमेंट ने अपने मांगो को लेकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए स्थानीय विधायक के खिलाफ नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किये। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव दिनेश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे, साजा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप घृतलहरे, आत्मा टण्डन, विमल चेलक, कौशल गायकवाड़, दिनेश मनहरे, राहुल बांधे, सहदेव बघेल, दसरू बंजारे, योगेश बारले, संतन चतुर्वेदी, लाकेश्वर भारती, भूपेश बारले, दीपक बंजारे, अनिल हिरवानी, गजानंद टंडन, ईश्वर चतुर्वेदी, चेतन, लुमेश टंडन, अनिल घृतलहरे, हेमंत बघेल, साहिल जांगड़े, देवकुमार भारती, ताराचंद चतुर्वेदी, अनिल डेहरे, निखिल भारती सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।