
शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर ग्राम पंचायत महंगई के ग्रामीण ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कब्जा हटाने की मांग की।
शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर ग्राम पंचायत महंगई के ग्रामीण ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कब्जा हटाने की मांग की
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी उक्त संबंध में जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महंगई निवासी फूलेश्वरी तिवारी पति कोमल तिवारी के द्वारा लॉकडाउन के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महंगई के सामने अवैध झोपड़ी निर्माण करा दिया गया है, जिसको हटाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच सहित ग्रामवासियों के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को आवेदन भी दिया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से पूरे गांव में आक्रोश है, कब्जे हटवाने के लिए पंचायत स्तर से भी कई बार फूलेश्वरी तिवारी को नोटिस दिया गया है, बताया जाता है कि उक्त महिला विवादित है और झूठा प्रकरण में फंसाने की भी धमकी देती है, इसलिए परेशान होकर सरपंच उपसरपंच सहित लगभग 50 ग्रामवासी सूरजपूर कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंप तत्काल कार्यवाही की मांग की गई हैं,
झिलमिली पुलिस भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को धर दबोचा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच श्रीमती राजकुमारी टेकाम, उपसरपंच संतोष जायसवाल, जगन्नाथ सिंह,शैलेश जयसवाल, रमेश जायसवाल, सर्वेश्वर कुजूर, संतोष रवि, मनीष सिंह, रमादेवी, हरीविलास, लखन रवि, करमू, बुधनाथ, महेंद्र, भैया लाल, लखन, मनोज, सुनीता रवि, निता रवि, बंधानों, संगीता, भोलू, शिवकुमार, चौधरी लाल, रामनाथ, देवी सिंह, प्रभु, काशी रवि, आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
Ambikapur News : चक्का जाम में शामिल 203 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में किए गए अनुत्तीर्ण………