
कोरबा/पोंडी-उपरोड़ा :- जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेराई के सचिव अशोक दास महंत पर झूठी शिकायत और बेबुनियाद आरोप का मामला सामने आया है, ज्ञात हो कि 29/04/2021 को एक व्यक्ति आया वह अपने आपको पत्रकार बताया समय न्यूज़ का संपादक अपना नाम नंदू यादव बताया, उस व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत मेराई पंचायत का एक खबर प्रकाशित किया गया है,जिसमे सचिव अशोक दास महंत को 10 से 12 दिन से नही आने की झूठी ख़बर अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कर वाइरल किया गया है।
जिसे ग्राम पंचायत मेराई के सरपंच,उपसरपंच और पंच, व ग्रामीणों ने गलत बताया,अपने यूट्यूब में अपलोड कर वाइरल करना सचिव की छवि को धुमिल करना ,इस तरह के मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सचिव अशोक दास महंत नियमित रूप से उपस्थित रहते है,जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मेराई सचिव के ख़िलाफ़ चलाये गए समाचार झूठा व बेबुनियाद है।
ग्रामीणों को जबरदस्ती बोलवाया गया है, एवं सचिव अशोक दास महंत ग्राम पंचायत मेराई के सभी कार्यों का सम्पादन करते आ रहा है, अभी हाल ही में लॉकडाउन में लगातार पंचायत में रहकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर एवं ग्राम पंचायत के साधन (गाड़ी) व्यवस्था कर लगातार, इंतेजाम कर रहा है,ग्राम पंचायत के गाड़ी से नियमित रूप से कोविड-19 का टीकाकरण के लिए वाहन मालिक मनीष उपाध्याय, प्रेम सागर ,कांत लाल, के गाड़ियों में लगातार लोगों को टीकाकरण केंद्र जटगा, एवं अमलीकुंडा,मुकुआ मेराई, में उनके द्वारा पहुँचाया, गया है,साथ ही साथ पंचायत के सभी निर्माण कार्य,पेयजल से संबंधित समस्याओं का निदान कोविड-19 में घर-घर जा कर सर्वे का कार्य अपने टीम के द्वारा इस लॉकडाउन कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर ग्राम पंचायत के कार्यों का सचिव अशोक दास महंत द्वारा लगातार किया जा रहा है।
कोरबा जिला के कलेक्टर महोदया किरण कौशल की सख्त आदेश है की कोई भी व्यक्ति अपना मुख्यालय नही छोड़ने का सख्त हिदायत के बाद,इस तरह के समाचार चलाया गया फिर भी कुछ तथाकथित पत्रकार द्वारा ग्रामीण को गलत जानकारी बताकर, सचिव की छवी को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ा गया,ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच, पंचगण,व ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के सभी कार्यों से ग्रामीण संतुष्ट है किसी भी प्रकार का कोई शिकवा शिकायत नही है,जिसमे मुख्यरूप से ग्राम पंचायत के पंच बसंती बाई, फूलवती पंच,शिवराम सिंह, जगधारी,रमेश आयम,महावीर अर्मो,उपसरपंच, व सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे ,ग्रामीणों का कहना है कि 10 से 12 दिन पंचायत में सचिव आशोक दास महंत, उपस्थित नही रहने वाली ख़बर बिल्कुल निराधार व बेबुनियाद है, इस समाचार का हम ग्रामवासियों द्वारा इसका विरोधी करते है, सचिव सभी कार्यों में पंचायत में उपस्थित रहकर लगातार अपनी कार्यों जिम्मेदारी से निष्पादित करते है। एक जिम्मेदार व प्रशासनिक व्यक्ति को बेवजह यदि झुठी मनगढ़ंत समाचार लगाकर छवि धुमिल करने का मामला में ग्राम पंचायत सचिव ने कोर्ट के शरण मे जाने की बात कही।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]