छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

सरगुजा : दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।

सरगुजा : दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मामले मे 01अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से शहर से चोरी की गई कुल 08 नग दुपहिया वाहन कुल किमती लगभग 08 लाख रुपये किया गया बरामद।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे अभियान चलाकर कार्यवाही करने दिए गए थे दिशा निर्देश।
सिहोर मध्यप्रदेश निवासी गिरफ़्तार शुदा आरोपी राहुल पूर्व में धोखाधड़ी के मामलो मे जेल जा चुका है।
कार्यवाही मे थाना गांधीनगर छेत्र से चोरी हुए 02 मोटरसायकल, थाना अम्बिकापुर छेत्र से चोरी हुए 03 मोटरसायकल एवं थाना मणीपुर छेत्र से चोरी हुए 03 मोटरसायकल किये गए बरामद।

प्रार्थी शुभम शर्मा साकिन ठनगनपारा स्कूल रोड अम्बिकापुर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26/11/23 को प्रार्थी पीजी कॉलेज स्तिथ बास्केटबॉल ग्राउंड मे बास्केटबॉल खेलने गया हुआ था जो अपने वाहन हौंडा ड्रीम युगा को बास्केटबॉल ग्राउंड के बाहर खड़ा किया था, प्रार्थी खेल कर वापस आने के बाद देखा कि उसका मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नही था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 485/23 सदर धारा 379 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे विशेष टीम का गठन कर आरोपियो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबिरो को सतर्क किया गया था एवं पुलिस टीम के सदस्य आसपास के छेत्रो मे संदिग्धो पर लगातार पैनी नजर रखे हुए थे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मामले मे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सिहोर मध्यप्रदेश निवासी युवक राहुल विश्वकर्मा शहर मे अलग अलग छेत्रो मे घर बदल बदल कर निवास कर मोटरसायकल चोरी करने हेतु आस पास के लड़को को अपने साथ मे लेकर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित कर रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) राहुल विश्वकर्मा आत्मज शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन बरछापुर सिहोर मध्यप्रदेश हाल मुकाम कृष्णा नगर कॉलोनी भगवानपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथियो के साथ मिलकर शहर के अलग अलग छेत्रो से मोटरसायकल चोरी कर दीगर राज्य मध्यप्रदेश मे बेचने हेतु घटना कारित करना स्वीकार किया गया, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे अन्य जानकारिया प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (02) सोनू किर्तनिया आत्मज सोना किर्तनिया उम्र 24 वर्ष निवासी डिगमा थाना गांधीनगर, (03) मनबोध राम उर्फ एलेक्स पैकरा आत्मज कलम राम उम्र 24 वर्ष सा.बफौली थाना अम्बिकापुर हा.मु. बाबरा पेट्रोल पम्प के पास नमनाकला थाना गांधीनगर (04) गोपी विश्वास पिता निताई विश्वास उम्र 35 वर्ष निवासी सिलफिली थाना जयनगर हा.मु. बौरीपारा थाना अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपियों के निशानदेही पर कुल 08 मोटरसायकल बरामद किये गए हैं,आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले का मुख्य आरोपी राहुल पूर्व मे धोखाधड़ी एवं अन्य गंभीर अपराधों मे जेल जा चुका हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, प्र.आर. गणेश कदम्ब, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े,स्मिता रागिनी आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेन्द्र पाठक, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्यामलाल, अशोक, अनुज जायसवाल, विरेन्द्र पैकरा शामिल रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!