
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
दरिमा समिति से अब तक 182 किसानों को किया गया खाद-बीज का वितरण
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/ सरगुजा// आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित दरिमा से अब तक 182 किसानों को केसीसी में द्वारा खाद-बीज का वितरण किया गया है। समिति प्रबंधक ने बताया कि 26 मई से वितरण प्रारम्भ कर किसानों की पात्रतानुसार खाद-बीज वितरित किया जा रहा है। दरिमा समिति से खाद लेने पहुंचे ग्राम ससकालो निवासी किसान धंगरा राम ने बताया कि समिति से खादए बीज तथा कीटनाशक दवाई की खरीदी के के लिए 12 हजार 618 रुपये की राशि और 21 बोरी खाद केसीसी से मिल गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास सिंचित रकबा 440 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसमे मुख्य रूप से धान की खेती करते है।