
छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर पीके स्वर्णकार रविवार को जगदलपुर में रहेंगे।
सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर पीके स्वर्णकार रविवार को जगदलपुर में रहेंगे।
जगदलपुर : एमएलएन मेडिकल कॉलेज कोरापुट के के न्यूरो कंसल्टेंट का सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर पीके स्वर्णकार 4 फरवरी रविवार को शहर में परामर्श तु उपलब्ध रहेंगे। सिर पर चोट, सिर दर्द, फिट्स आना, ब्रेन स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर या याददस्त जाना लकवा नसों से संबंधित बीमारी कमजोरी ब्रेन ट्यूमर कमर में दर्द जोड़ों में दर्द जैसी सभी समस्याओं के लिए डॉक्टर पी के स्वर्णकार के परामर्श एवं अनुभव का मरीज लाभ ले सकते हैं डॉ. स्वर्णकार एस बी आई रोड स्थित दुर्गा मेडिकल दुर्गा पॉलीक्लिनिक में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे मरीज अपना स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु इस नंबर पर 9406334 545,6265669854 पर संपर्क कर सकते हैं।