
एसएचजी को बड़ी छलांग की जरूरत – नंदनवार
एसएचजी को बड़ी छलांग की जरूरत – नंदनवार
संकुल संगठन के समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
बीजापुर// जिले में स्व सहायता समूह के कुल 14 संकुल संगठनों के पदाधिकारियों एवं लेखपाल की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे आजीविका गतिविधि की जानकारी ली। जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समूह को बड़ी छलांग लगानी होगी। इसके लिए किसी भी तरह संसाधनों की कमी नहीं होगी। जिस क्षेत्र में महिलाएं अच्छा करना चाहती है जिला प्रशासन सहयोग करेगा।
संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम स्तरीय संगठन से बनता हैं और ग्राम स्तरीय संगठन संबधित ग्राम के समूह से निर्माण होता हैं। संकुल स्तरीय संगठन में जिला पंचायत से सामुदायिक निवेश निधि की राशि, चक्रीय निधि की राशि आदि जारी किया जाता हैं। संकुल स्तरीय संगठन के द्वारा ग्राम संगठन को जारी किया जाता हैं। एवं ग्राम स्तरीय संगठन के द्वारा समूहों को उपरोक्त राशि का जारी किया जाता है।
संकुल स्तरीय संगठन में सदस्यता प्राप्त सभी ग्राम संगठनों के कार्यकारिणी समिति, संकुल स्तरीय संगठन की सामान्य सभा कहलाते हैं। संगठन के भवन, शौचालय जैसे संसाधनों के लिए चर्चा किया गया। साथ साथ सामाजिक मुद्दों जैसे लिंग समानता, बाल विवाह, नशामुक्ति, बच्चो के शिक्षा जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया ।
बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, प्रभारी डीपीएम सुश्री शिवरात्रि भुआर्य, पीपीआई फेलो सुश्री दिव्या नेगी के अलावा चारो विकासखंड के बीपीएम, एडीओ क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित रहे।