
दो बाईको में जोरदार भिड़ंत मौके पर एक ब्यक्ति की हुई मौत, दो ब्यक्ति हुए घायल ,
*रिपोर्टर*:- आनंद केवट जिला ब्यूरो जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।
*ब्रेकिंग न्यूज़*
दो बाईको में जोरदार भिड़ंत मौके पर एक ब्यक्ति की हुई मौत, दो ब्यक्ति हुए घायल , बाइकों के उड़े परखज्जे वहीँ घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ ले जाया गया हैं, मौके पर पहुँच कर नवागढ पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया हैं,
मृतक की पहचान सहदेव प्रसाद साहू ग्राम खोरसी पामगढ़ बताया जा रहा हैं जिसकी उम्र 50 के आसपास हैं,
मिली जानकारी अनुसार मृतक सहदेव प्रसाद साहू अपने घर जा रहा था
वही घायल ब्यक्ति अमृत लाल भार्गव अपनी बेटी की 24 तारीख को होने वाली शादी के कार्ड वितरण के लिए घर से निकला हुआ था इस घटना से शादी के घर में पसर गया सन्नाटा
एक घायल ब्यक्ति अमृत लाल भार्गव को जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया हैं घायल ब्यक्ति नवागढ क्षेत्र के अकलतरी गाँव का बताया गया
हम आपको पता दे ते है कि घटना जांजगीर चाँपा जिले के नवागढ थाना क्षेत्र के खिसोरा चौक के बीच का हैं!
रमेश कुमार सिंह विवेचक थाना नवागढ।