
एचएमएस मे आने वाले श्रमिक नेताओं को संगठन ने स्वागत किया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश के प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर के नरेंद्र यादव एवम बसंत दो श्रमिक नेताओं को एक एचएमएस की प्राथमिक सदस्यता लेने पर आत्मीय स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार आज कोयला मजदूर सभा बिश्रामपुर के क्षेत्रिय कार्यालय में सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में एटक यूनियन ओ.सी.एम. विश्रामपुर सहक्षेत्र के पूर्व जे.सी. सी. सदस्य नरेन्द्र यादव तथा बसंत ने एटक यूनियन की प्राथमिक सदस्यता छोड़कर कोयला मजदूर सभा पर अपना विश्वास जताते हुए संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है ।
इस दौरान कोयला मजदूर सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने पुष्प हार पहनाकर दोनों नये सदस्यों का स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में सभा के क्षेत्रिय अध्यक्ष रामाशीष पाल परमजीत सिंह पम्मे, के.बी. सिंह, अरविंद सिंह रामेन्द्र सिंह, शिवपूजन मिश्रा सुर्यबली बिन्दु प्रसाद गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
रामाशीष पाल ने अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा की वर्तमान में विश्रामपुर क्षेत्र के कोयला कामगारों का विश्वास कोयला मजदूर सभा के साथ जुड़ रहा हैं
जो की संगठन को मजबूत कर रहा है। अभी एक माह पूर्व कई संगठनों को छोड़कर हमारे सत्ताईस साथी संगठन से जुड़े थे और आज दो साथियों के जुड़ने से हम और मजबूत हुये हैं
दिन दिन संगठन की शक्ति बढ़ते जा रही हैं, आने वाले समय में सदस्यता सत्यापन में इसका व्यापक प्रभाव दिखाई देगा। नवआगंतुक दोनों सदस्यों ने पुरे सदन का आभार व्यक्त किया एवं संगठन को और आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया