राज्यसूरजपुर

एक आस” संस्था ने लगाई आयुष्मान शिविर

गोपाल सिंह "विद्रोही" रिपोर्टर विश्रामपुर

“एक आस” संस्था ने लगाई आयुष्मान शिविर

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बिश्रामपुर- सूरजपुर जिले के ग्राम पँचायत कनकपुर में मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्भागीय समन्वयक यूथ फ़ॉर ह्युमन राइट एवम डायरेक्टर “एक आस” जनकल्याण संस्था कृष्ण चंद तिवारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए शिविर आयोजित करने की पहल की। csc संचालक पवन बर्मन से सम्पर्क कर पँचायत में शिविर लगाने का निर्णय किया गया। आज csc टीम व संस्था के कार्यकर्ताओं ने पँचायत में पहुंच शिविर का आयोजन किया। संस्था डायरेक्टर व सम्भागीय समन्वयक यूथ फ़ॉर ह्युमन राइट कृष्ण चंद तिवारी ने ग्राम वासियो को इसके फायदों के बारे में बतलाया। साथ ही शाशन के योजनाओं पर चर्च भी किया। ग्राम वासियों के भीड़ को देखते हुए अश्वस्त किया कि आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, जबतक हर एक ब्यक्ति का कार्ड बन नई जाएगा यह शिविर अनवरत चलता रहेगा। “एक आस” संस्था के द्वारा हमेशा से जनहित के कार्य किये जाते रहे है इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया। ताकि आप सभी को हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके। आस पास के पंचायतों में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिन पंचायतो के लोग छूट गए हो वो भी नजदीकी पँचायत में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है। सम्भागीय समन्वयक ने कहा कि हमारा यह प्रयास पूरे एक माह तक अनवरत चलता रहेगा। जिससे लोगो को सुविधा मिलता रहे। हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। संस्था के कार्य से ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया। कहा कि हम भी किसी भी माध्यम से संस्था के अन्य कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। ताकि हमारे जैसे अन्य लोग परेशान न हों। शिविर आयोजन में रविंद्र विश्वास, कमल शील, अमित सोनी, बेचन राम, केदार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। साथ ही पँचायत पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों की उपस्थित लगातार बढ़ती रही।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!