
घर के सामने खड़ी कार एवं बाड़ी में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घर के सामने खड़ी कार एवं बाड़ी में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ग्राम गणेशपुर का मामला
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- – घेराबंदी किए हुए बाड़ी एवं घर के सामने रखी हुई कार में आग लगाने जान से मारने की शिकायत पर जयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम गणेशपुर निवासी श्रीमती रामू रानू मृद्धा ने एक लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम की आरोपियों ने बाड़ी ,जाली तिरपाल को नुकसान करने व कार में आग लगा देने व घर में जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे है ।रानू मृधा पति निरापद मृधा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम गणेशपुर स्थित अपने घर के बगल में खाली जमीन पर जाली व तिरपाल लगाकर घेरा किए थे, कि कल की रात करीब 11.30 बजे मैं एवं घर वाले खाना पीना खाकर बैठे थे तो घर बाहर हल्ला गुल्ला का आवाज सुनाई दिया तो मैं मेरा लड़का रजत, अभिजित व पति निरापद मृधा घर से बाहर निकले तो देखे कि पड़ोस का राजू पोद्दार व ग्राम करवां का लतिफ अंसारी तथा उसके अन्य साथी लोग घर के किनारे खडे थे और हाथ में हाकी स्टीक डण्डा, फरसा लिए हुए थे, और हमारे कब्जे की जमीन पर लगे जाली व तिरपाल को फाड रहे थे जिस पर हमलोग मना किए तो सभी लोग मादरचोद भोषडी वाले मना करने वाले तुम कौन होते हो कहकर गाली गलौज करते हुए तिरपाल व जाली को फाड़ कर नुकसान कर दिए थे जिसके बाद हमलोग अपने घर आए तो सभी लोग घर के अंदर जबरन घुस गए और जान से मारने की धमकी देकर बोलने लगे कि घर से बाहर निकलो क्यो छुप गए हो जिसके बाद हल्ला गुल्ला करते वे लोग चले गए जिसके बाद हमलोग सो गए थे कि भोर करीब 3.30 बजे घर के बाहर कुछ फटने की तेज आवाज सुनाई दी तो मैं मेरा लड़का रजत, अभिजित व पति निरापद मृधा घर से बाहर निकले तो देखे कि मेरे घर के बाहर खड़ा कार आई टेन ग्रेण्ड वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 2756 को राजू पोद्दार, लतिफ अंसारी व उसके अन्य साथी बटल में पेट्रोल भरकर फेंक दिए और जिससे कार में आग लग गया था पेट्रोल फेका हुआ बटल जल रहा था, और कार का पिछे का हिस्सा जलने लगा जिसपर मैं व परिवार वाले हल्ला गुल्ला किए तो पास पडोस लोग आ गए थे, जो कार के जलते देखे है, जिसके बाद कार को जलने से सभी लोग मिलकर बुझाए है। प्रथिया रानू कि रिपोर्ट पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ 294, 506 , 427, 452 ,435 ,34 आईपीसी तहत मामला दर्ज कर लिया