
विधायक दीपेश साहू ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
विधायक दीपेश साहू ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
शहर में राम नवमी पर निकली शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
बेमेतरा – श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार को प्रभु श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 7 बजे माँ भद्रकाली मंदिर प्रांगण से हुआ। जिसके लिए पुरे शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया। शोभायात्रा की भव्यता के लिए राम दरबार जस झांकी, जज, धुमाल, डीजे सिस्टम समेत अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये और क्षेत्र व अंचल वाशियों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना किये। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंहा, नीतू कोठारी, प्रणेश रजक, विजय सुखवानी, परमेश्वर साहू, अमेरिका निर्मलकर, आदित्य सिंह राजपूत, दिनेश सिंह, सुनील खिल्याणी, हर्ष तिवारी, बसंत राजपूत, सुरेश साहू, नरेश साहू, हरि साहू, राम प्रकाश देवांगन, राजू साहू, विकास तंबोली, सोनू राजपूत, कमल चंदेल, लोकेश राजपूत, राजकुमार चौहान, रेवा राम निषाद, राजू देवांगन, मोंटी साहू, निखिल साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, तुषार साहू, राहुल साहू, दीना नाथ साहू सहित राम भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर नगर में जगज जगह राम भक्तों ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर पूजा अर्चकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू प्रभु श्रीराम की भाव भक्ति में लीन होकर भाजपा पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ और नगरवासियों के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ झूमते नजर आये। प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर शहर में मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो नया बस स्टैंड, गश्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, परशुराम चौक से होते हुए राम मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रही। इस अवसर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा का प्रतिफल अयोध्या में श्रीराम के नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर के रूप में हमें मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और हजारों कार सेवकों के बलिदान से आज हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ हैैं कि रामलला आज भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। मैं उन सभी को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ। आज श्रीराम के प्रति रामभक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया हैैं। हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की महिमा को पूरा विश्व देख रहा है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि ऐसे ही प्रभु श्रीराम की महिमा को आगे बढ़ाने और हमारे धार्मिक स्थलों, सभ्यताओं और सभ्यताओं के संरक्षण के लिए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हों।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि आज इस आयोजन में आए सभी रामभक्तों और बेमेतरा विधानसभा के मेरे सभी परिवारजनों को रामनवमी की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। रामलला के प्रति आपकी आस्था और विश्वास से आज का यह आयोजन भव्य और सफल हुआ है। यह अवसर हम सभी के लिए गौरवशाली भी रहा है कि अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में श्रीराम के विराजमान होने के बाद यह पहली रामनवमी है और इस सुअवसर पर सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। आज पूरा विश्व प्रभु श्रीराम की यह अलौकिक व दिव्य अवसर को देखकर आनंदित है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से फलीभूत हुई है। सूर्यकुल भूषण रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो भगवान राम के अस्तित्व पर ऊँगली उठाते थे उनके लिए भी यह दिव्य अवसर कभी न भूलने वाला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों और हजारों कार सेवकों के बलिदान से हमें यह शुभ अवसर देखने को मिला है। आज इस शुभ अवसर पर बेमेतरा में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में आए रामभक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अपने आराध्य श्रीराम के प्रति जन-जन की यह आस्था देखकर अत्यंत ही हर्ष हो रहा है और मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई हैैं। श्री साहू ने आगे कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देशहित के लिए कार्य कर रही है। विगत 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उससे भारत को विश्व में एक नई पहचान मिली हैं। धार्मिक व सांस्कृतिक सभ्यताओं का संरक्षण, अंतरिक्ष में नए आयाम, रक्षा एवं सुरक्षाबलों के लिए अत्याधुनिक उपकरण, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, किसानों का सम्मान और भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार मोदी सरकार की कुशल नीतियों ने देश की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में भी जनता कह रही है कि मोदी को चुनने का रीजन है क्योंकि मोदी के पास विजन है। मोदी का विजन एक विकसित भारत बनाने का है जो 2047 तक जनता के अपार समर्थन एवं आशीर्वाद से जरुर पूरी होगी।