
सड़क दुर्घटना में नगर के एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में नगर के एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत
दो घायल को अंबिकापुर चिकित्सालय रेफर किया गया
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर – आज दोपहर अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने झारखंड के रंका जा रहे मुस्लिम परिवार के दो लोगों कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दो लोगो को गम्भीर हालत मे अंबिकापुर जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि नगर के मोहम्मद हुसैन हाफिज जी का पुत्र मोहम्मद वसीम अकरम अपनी बहन परवीन ,मां नफीसा बेगम तथा छोटी बहन तथा एक अन्य छोटी बहन के साथ अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने किराए के कार से जा रहा था इसी दौरान रंका से 2 किलोमीटर पहले दोपहर 1:30 बजे कार ट्रेलर से टकरा गई जिससे इस भयंकर दुर्घटना में कार चालक वसीम अकरम एवं उसकी छोटी बहन बुरी तरह से घायल हो गए जबकि अकरम,k कि बहन प्रवीण एवं मां नफीसा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई ,इसकी खबर जैसे ही नगर में पहुंच तो देखते-देखते पूरा शहर में दुख का वातावरण निर्मित हो गया। कार शहवाज खान की बताई जा रही है।