
CG CRIME : चाकू की नोक पर कारोबारी से लूट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
रायपुर : CG CRIME : राजधानी में चाकू मार कर लूट करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रविवार को तेलघानी नाका के पास महासमुंद के कारोबारी से लूट की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश सोना उर्फ डायमण्ड पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला है.
राजधानी में आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रही है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिनेश सोना उर्फ़ डायमण्ड पुराना बदमाश है और रविवार को चाकू से हमला कर एक कारोबारी से मोबाइल की लूट की थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
CG CRIME : वहीँ पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है. आरोपी का पुलिस ने उसके दबदबे वाले इलाके में पैदल जुलूस भी निकाला.