
मुख्य चिकित्सा अधिकारी दो विवेकानंद सिंह की पहल प्रत्येक दिन सुविचार के बाद ही कर्मचारी डॉक्टर करते हैं कार्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी दो विवेकानंद सिंह की पहल प्रत्येक दिन सुविचार के बाद ही कर्मचारी डॉक्टर करते हैं कार्य
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर -मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पहल पर केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में सुविचार के बाद ही चिकित्सालय में होता है कार्य।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विवेकानंद सिंह के पहल पर प्रत्येक दिन चिकित्सालय में हाजिरी लगाने से पहले चिकित्सकों एवं चिकित्सालय के अन्य कर्मचारीयो द्वारा सुविचार कार्यक्रम में हिस्सा लेते है तभी कार्यक्रम का शुभारंभ होता है। इस संबंध में बताया जाता है कि केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विवेकानंद सिंह ने यह व्यवस्था बनाई है कि प्रातः ड्यूटी पर आने से पहले चिकित्सालय स्थित बजरंगबली के समक्ष सुविचार कोई भी सदस्य व्यक्त करेगा तथा उस पर अमल करने का प्रयास करेगा। प्रत्येक दिन सुविचार व्यक्त करने वाला व्यक्ति अलग-अलग होगा। एक व्यक्ति प्रतिदिन सुविचार नहीं प्रकट करेगा। प्रत्येक व्यक्ति सुविचार के माध्यम से जीवन जीने का तौर तरीका बताएंगे एवं मरीजों का किस तरह से अच्छा सेवा की जा सकती है उसे पर पहल करेंगे। आज सुविचार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही ने अपना सुविचार प्रकट करते हुए कहा कि भारतवर्ष में हर व्यक्ति कथित चिकित्सक है। वह दूसरे को इलाज के लिए तुरंत औषधि दवा बताया देश में इतने चिकित्सक हैं कि जितना अमेरिका ,जापान ,ब्रिटेन ,चीन में पढ़ लिखकर चिकित्सक नही है जितना भारतवर्ष में बिना पढ़े-लिखे चिकित्सक हैं परंतु जब अपने पर आती है तो सीधे चिकित्सालय पहुंच चिकित्सकों के चरणों के पास आ टपकते है। चिकित्साक एक अंतिम उम्मीद होता है ।रोगों का इलाज चिकित्सको से ही होती है। अतः लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।आज का सुविचार कुमारी संगीता ने भी व्यक्त किया । इस अवसर पर सीएमओ डाक्टर विवेका नंद सिंह ,डॉ संगीता डॉ सतपाल ,डॉ हरिकेश ,माय ट्रेन रेचल सिस्टर लिली , विवेक बिंद्रा मुरलीधर एवम समस्त अस्पताल स्टाफ , समस्त कर्मचारी शामिल थे।