
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
मोहर्रम त्यौहार के तैयारी के बीच विवाद
मोहर्रम त्यौहार के तैयारी के बीच विवाद
अम्बिकापुर//मो0 हसन खान पिता स्व0 याशीन खान निवासी मोमिनपुरा अम्बिकापुर की रहने वाला है। वार्ड क्र0 39 का वार्ड पार्षद है। दिनांक 08/07/2024 के करीब 10.00 बजे से 11.00 बजे के मध्य मोहर्रम त्यौहार के तैयारी के लिए हसन पार्षद के घर के सामने पडांल तैयार करवा रहे थे जहां निक्की खान, इमरान शादाब आलम, वसीम खान मौजूद थे। उसी समय अर्टिगा कार सफेद रंग का जिसका नंबर नहीं था जिसमें बैठे आदर्श साहु, चिनु, सुमित, श्याम सोनी के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे तथा कहने लगे कि इन सबको आज काटकर जान से मारकर फेंक देंगें की धमकी देते वहां से चले गये। जिसकी रिपोर्ट अम्बिकापुर थाना में दर्ज कराया गया है।
//0459//