
सराईपाली खसरा नंबर 721 बटे दो 170 बटा एक सराईपाली और पतरापाली की भूमि है उक्त सरकारी भूमि में हाई स्कूल बना हुआ है जिसके एक बड़े भूभाग पर लोगों के द्वारा स्कूल की भूमि को अतिक्रमण करके पक्का मकान निर्माण करते हुए किराए में दिया गया है वर्तमान में हाई स्कूल की भूमि पर इंग्लिश स्कूल का निर्माण होना है जिसके लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ समाजसेवी लोगों के द्वारा हाई स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए हाई कोर्ट बिलासपुर में एक जनहित याचिका पीएस किया जा रहा है जिसके समस्त स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया जाना है
चिराग की चिंगारी बजरंग सेन की रिपोर्ट….