
SpeakUpForFreeUniversal Vaccinationsआज कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा भारत सरकार से सभी देश वासियों को फ्री वैक्सीन देने के लिए कुछ मुद्दे पर चर्चा और अपना मांग रखते हुए स्वामी नाथ जायसवाल
दीपक श्रीवास/ प्रबंध संपादक/ छत्तीसगढ़/नई दिल्ली प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी एवम भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वाराअपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा जागिएऔर यह देखीए कि पूरे देश में क्या हो रहा है? वैक्सिंग पॉलिसी जिस तरह से भारत सरकार एक ही देश में एक ही वैक्सिंग का कई कीमत देश में अलगऔर प्रदेश में अलग ही दाम क्यों? कोर्ट ने पूछा कि टीके खरीदने के लिए राज ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं क्या यही केंद्र की पॉलिसी है, दूसरा वैक्सिंग की कीमत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को बोला वैक्सिंग केन्द्र सरकार अपने सस्ते दाम में खरीद रहा है ,केंद्र बाकी 50 फीसदी टीको के दाम कंपनियां खुद तय कर रही है, इसका क्या मतलब है? तीसरा कोवीड पर रजिस्ट्रेशन आफ डिजिटल इंडिया की बात करते हैं पर ग्रामीण इलाकों में हालात क्या है झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बिहार श्रमिक राजस्थान में कैसे पंजीयन कराएगा ? सरकार को सुप्रीम कोर्ट का हिदायत आप देश में एक वैक्सीन का कई दाम और देश में कोई दिशा निर्धारण नहीं कर क्या देश के 135 करोड़ जनता को गुमराह कर रहे हैं ,इसी को लेकर आज कांग्रेस द्वारा और भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए *SpeakUpForFreeUniversalVaccination*
शीर्ष नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (सांसद) राहुल गांधी जीऔर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल
*speakupForFree universalvaccination* के तहत 3. पॉइंट पर चर्चा किया
1.. *सबको वैक्सीनेशन*
2.. *केंद्र सरकार की टीका नीति में सुधार*
3.. *सबको मुफ्त टीका*
मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई राहुल गांधी जी ने हमेशा केंद्र सरकार को चेताया आपकी टीका नीति में सुधार लाएं और आम जनता को जल्द से जल्द वैक्सीन समय पर लगाकर उनकी जान बचाएं पर मोदी सरकार ने नहीं सुनी! I इंटक अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने आग्रह किया है वैक्सीनेशन समय पर देकर के आम लोगों की जान बचाए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर
कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता प्रत्येक जिले में पदाधिकारी रात और दिन लोगों को राशन किट,मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं और मोदी सरकार से मांग की है पेट्रोल और डीजल के दाम कम करें जिससे आम जनता को इस कोरोना काल महंगाई राहत मिले। जिस तरह से करो ना काल में लोगों का रोजगार खत्म हुआ है महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गया है सरसों तेल जो पाम आयल तेल पेट्रोल-डीजल यहां गरीब मध्यवर्गीय के पेट पर सीधा वार किया गया भारत सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा रही है बेरोजगारी दर निचले स्तर पर आ गया है आर्थिक नीति पर हर तरह से विफल रही सरकार सरकार अपने कामकाज पर जिस तरह से ध्यान न देकर चुनाव के लिए पूर्णत तैयारी में लग जाती है सरकार अपने दायित्वों का निर्वाहन न करके 135 करोड़ जनता को धोखा भ्रम देकर जिस तरह से सत्ता में बैठकर अपने अहंकार की वजह से आज किसान मजदूर श्रमिक आम गरीब व्यापारी सभी को बेतहाशा परेशानी को झेलना पड़ रहा है और सरकार मस्त है बस मन की बात करने प्रधानमंत्री आते हैं देश को अपनी उपलब्धियों को गिनाते हैं देश को वह चमत्कार दिखाने में और भ्रम फैलाने में जरूर महारथी हैं माहिर हैं लेकिन देश इस भ्रम से अब बाहर निकल चुका है जिस तरह से करोना काल में ऑक्सीजन दवाई और बेड के लिए जीवन का तंगी ऐसा लाकर खड़ा किया गया और कई मौतें हमारे भाइयों और देशवासिवो का हुआ है अपनों को हमने खोया है यह पीड़ा और दर्द जिंदगी भर नहीं भूल सकती है भारत का जनता क्योंकि आप जात पात भेदभाव धर्म की राजनीति करते करते और देश को उस रास्ते में उस जगह पर लाकर खड़ा करने का काम किए जो इससे ज्यादा पीड़ादायक क्या हो सकता कि अपनों सांसों की लड़ाई अपने ही देश में हमारे आम जनता लड़ रही है और देश के प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त है इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया कि नाकामियों के इससे बड़ा जीता जागता प्रमाण क्या हो सकता है जो देश के रक्षक हैं आज इस गंगा में तैरती लाश और गंगा के तटों पर लाशों का जिस तरह से भरमार देखने को मिला और इसी देश में शमशान में जो भीड़ देखने को मिला है ऐसा कभी प्रदेश का जनता सोचने पर विवश हुआ किसी अच्छे दिन के लिए हम सरकार का परिवर्तन किए थे 2014 से पहले वाले बुरा दिन को ही सरकार हमें लौटा दे हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए