छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

कलेक्टर जनदर्शन में बिखरी खुशियां,, अब मुन्नी को नही होगी इलाज की चिंता, स्मार्टकार्ड से होगा इलाज, परित्याग्ता पेंशन से हर माह मिलेगी मदद, कलेक्टर से मिल लोगो के चेहरों पर खिल उठी मुस्कान,, दिल खोल कर लोगो ने की कलेक्टर की तारीफ

कलेक्टर जनदर्शन में बिखरी खुशियां,, अब मुन्नी को नही होगी इलाज की चिंता, स्मार्टकार्ड से होगा इलाज, परित्याग्ता पेंशन से हर माह मिलेगी मदद, कलेक्टर से मिल लोगो के चेहरों पर खिल उठी मुस्कान,, दिल खोल कर लोगो ने की कलेक्टर की तारीफ

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने एक नई पहल की शुरुआत आज से कर दी है अब सरगुजा के लोगो को प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर से मिलने के लिए टी एल मीटिंग के खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा आज से कलेक्टर जनदर्शन पहले और जनदर्शन के बाद टी एल मीटिंग करने की शुरुआत हो चुकी,आज 12:00 बजे से सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह और तमाम आला के अधिकारियों की मौजूदगी में जनदर्शन शुरू किया गया आज कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए जिनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिये कलेक्टर ने जरूरी दिशा निर्देश दिए आज जनदर्शन में सबसे पहले गुदरी बाजार में सब्जी बेचने वाली 50 वर्षीय महिला श्रीमती मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्याग्ता पेंशन की सौगात दी गई आज से 2 दिन पूर्व जब सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अंबिकापुर शहर निरीक्षण के लिए निकले थे तब गुदरी बाजार में उनकी मुलाकात श्रीमती मुन्नी से हुई जो वहां पर सब्जी बेच रही थी जब कलेक्टर ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया था कि उनके पास कि ईलाज कराने के स्मार्ट कार्ड तक नहीं है ना ही उन्हें किसी तरह का पेंशन मिलता है जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर ने आज जनदर्शन के शुरुआत में सबसे पहले श्रीमती मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्याग्ता पेंशन की सौगात दी साथ ही आज कलेक्टर जनदर्शन में एक 11 वर्षीय बालक दिव्य कुमार ठाकुर अपना आवेदन लेकर पहुंचा उसने कलेक्टर को बताया कि उसका नाम आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया में दो नंबर पर वेटिंग स्थान पर होने के कारण उसका एडमिशन नहीं हो पाया है कलेक्टर ने बच्चे से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो लड़के ने बताया कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है इतना ही नहीं है कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को तो खेलना कूदना ज्यादा पसंद रहता है तुमको पढ़ना कैसे पसंद है तब दिव्य ने बताया कि उसे खेलने के साथ पढ़ना भी बहुत पसंद है और वह बड़ा होकर एक सर्जन डॉक्टर बनना चाहता है बच्चे का यह जवाब सुनकर कलेक्टर काफी खुश हुए और उन्होंने दिव्य को खाने के लिए बिस्कुट भी दिया साथ ही जनदर्शन में पंखरासिया तिग्गा नामक महिला पहुंची उसने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर काम करती थी पर कुछ सालों से स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण वह काम पर नहीं जा सकी जिस वजह से उनकी नौकरी चली गई अब वह बेरोजगार हो गए हैं जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को *तत्काल महिला को सफाई कर्मी के रूप में भर्ती करने के निर्देश* दिए साथ ही ग्राम ठाकुरपारा निवासी श्रीमती गीता जनदर्शन में पहुंची वहां उन्होंने कलेक्टर से राशन कार्ड ना होने के कारण उनके जीवन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल श्रीमती गीता को राशन कार्ड मुहैया कराया गया साथ ही नामनाकला निवासी श्रीमती अमिता द्विवेदी जनदर्शन में पहुंची उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके पति की मृत्यु हो गई है और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है उनकी दो पुत्रियां अक्षिता द्विवेदी और आराध्या द्विवेदी है अक्षिता अभी पहली में पढ़ती है और आराध्या अभी दूसरी में पढ़ती हैं पर वह इन बच्चों को आगे बढ़ाने में असमर्थ हैं क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है जिस पर *कलेक्टर के त्वरित निर्देश पर दोनों बच्चियों का फीस माफ कर दिया गया* साथ ही संजय कश्यप कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके पुत्री का टीसी और रिजल्ट फीस न भर पाने के कारण स्कूल द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उनकी पुत्री का आगे पढ़ाई करना संभव नहीं है जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल *संतोष कश्यप को उनकी पुत्री को टीसी और रिजल्ट दिलवाया* साथ ही लखनपुर नगर पंचायत से श्रीमती संनीता तिर्की अपने पुत्र शौर्य कुमार तिर्की के एडमिशन के लिए पहुंची जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने शौर्य का एडमिशन उनके मन चाहे स्कूल में करवा दिया साथ ही विकासखंड बतौली से कनक साए अपने बच्चे के एडमिशन के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अवधेश तिग्गा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगीडीह विकासखंड लुण्ड्रा में पढ़ता है पर उसका स्वास्थ्य आए दिन खराब रहता है जिस वजह से वह उतना दूर जाकर पढ़ने में असमर्थ है उनके घर के नजदीक ही मंगारी हाई स्कूल है अगर उस स्कूल में उनके बच्चे का एडमिशन हो जाए तो उनका पुत्र आगे पढ़ाई कर पाएगा बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने तत्काल मंगारी हाई स्कूल में उनके बच्चे का एडमिशन कराने का निर्देश दिए और ठीक 10 मिनट बाद उनके पिता के पास फोन आया कि आपके बच्चे का एडमिशन मंगारी स्कूल में हो गया है जिसके बाद कनक साय फिर वापस कलेक्टर जनदर्शन में आया और जि भर कर कलेक्टर को दुआएं दी और उनका शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि अब उनकी वजह से उनके बच्चों का भविष्य संवर जाएगा कलेक्टर ने भी उनके बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की,,

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!