
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सरगुजा सांसद
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सरगुजा सांसद
भाजपा नेता बाबूलाल के पुत्र जागेश्वर यादव के जन्मदिन पर केक काटे गए
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर// संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सह नेवता भोज कार्यक्रम सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुप सिंहा, सतीश तिवारी, राजकिशोर चौधरी, रविंद्र भारती, सरपंच रामनगर जवाहर सिंह, जनपद सदस्य बाबूलाल राजवाड़े, संत सिंह, खंड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल, मनोज पाण्डेय, मो० इसराइल खान, डॉ० सुनील श्रीवास्तव, हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के एसएमडीसी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, जगरनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात बाबूलाल यादव के पुत्र जगेश्वर यादव के जन्मदिन अवसर पर सरगुजा सांसद की गरिमामयी उपस्थिति में परिवार जनों द्वारा केक काटा गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चिंतामणि महाराज ने शिक्षकों को बच्चों का भविष्य बनाने वाले तथा सर्वोत्कृष्ट पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रेरित कर्ता बताया तथा शिक्षकों को बच्चों में संस्कृति मय गतिविधि आधारित शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मंचस्थ अन्य अतिथियों ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा सेवानिवृत शिक्षक गंगासागर जायसवाल, बालकिशुन राजवाड़े, देवशरण सिंह,अम्मालाल सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, सुखलाल सहित दस शिक्षकों को गमछा भेंटकर, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय के प्रधान पाठक व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक सीमांचल त्रिपाठी, माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, पिंकू शर्मा, मो० मुश्ताक अली, श्रीमती एम० टोप्पो, श्रीमती उमा जायसवाल, संतोष गुप्ता, भैयालाल सिंह, हेमंती नागेश, शिवकुमारी सिंह व बोधन राजवाड़े को शाल भेंटकर, संकुल के समस्त स्वच्छता कर्मचारीयों रामेश्वर, विमल प्रजापति सहित मध्याह्न भोजन पकाने वाली समस्त सहायिकाओं श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया, नानो बाई इत्यादि को साड़ी भेंटकर, सभी स्कूलों के एसएमसी के महिला अध्यक्षों को साड़ी तो वहीं पुरुष अध्यक्षों को गमछा भेंटकर सहित उपस्थित सभी शिक्षकों को सांसद महोदय एवं अतिथियों द्वारा लेखनी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम समापन में समस्त अतिथियों सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों द्वारा नेवता भोज में सम्मिलित हुए। इस दौरान बाबूलाल यादव का पूरा परिवार शामिल रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन बोधन राजवाड़े तथा आभार प्रदर्शन जगरनाथ यादव द्वारा किया गया। संकुल समन्वयक विजेंद्र लाल जायसवाल, रिजवान अंसारी संतोष गुप्ता, भैयालाल सिंह, अन्नु लाल राजवाड़े, पिंकू शर्मा, शिवकुमारी सिंह, अनुराग सिंह राठौर सहित हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के बच्चों द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।