
नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के 2024-25 के आगामी आम चुनावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के 2024-25 के आगामी आम चुनावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
सूरजपुर/30 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पचायतों के आम चुनाव 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली/पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है।
शुद्ध और त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली बनाने में नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है। आयोग ने प्रचार-प्रसार अभियान की योजना बनाई है जिसका उद्देश्य फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली बनाना है और मतदान प्रक्रिया को आसान बनाना है।
निर्देशों का पालन करते हुए, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू को नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, सुशील कुमार तिवारी, राजेश कुशवाहा, शशांक दुबे, श्रीमती युफ्रिसिया एक्का तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद सिंह, संजय कुमार राय, संजय कुर्रे, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, राधेश्याम मिर्झा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।