
पंचायत में हुए वर्ष 2020 में संकुल के बाउंड्रीबाल आज भी है।आधे अधूरे।
रमकोला = सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बड़वार में वर्ष 2020 में पूर्व माध्यमिक शाला बड़वार व शासकीय प्राथमिक शाला बड़वार में हो रहे बाउंड्रीबाल के कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ।
आज वही बाउंड्रीबाल का कार्य आधा अधूरा है। जिसे ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा भूमिपूजन कर कार्य चालू कराया गया था।जो कि इससे पहले इस बाउंड्रीबाल कच्चे ईंट एवं रददी गिट्टियों के हो रहे उपयोग की शिकायत भी कुछ ग्रामीणों द्वारा सी0ओ0 निज्जामुद्दीन से भी किया गया था।जिसमें की सी0ओ0 निज्जामुद्दीन ग्राम पंचायत बड़वार में आकर बॉउंड्रीबाल का कार्य करवा रहे। उन्हें समझाइस दी गई थी कि इस बॉउंड्रीबाल या कोई भी कार्य में कच्ची ईंट व खराब मटेरियल का प्रयोग न करे व सही तरिके से बनाये। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उसके बाद तो कार्य करवा रहे।उनके द्वारा आज भी बॉउंड्रीबाल का कार्य चालू नहीं किया गया है। व पूरा आधा अधूरा पड़ा हुआ है।और शासन प्रशासन मौन साधे बैठी हुई है। इस आधे अधूरे बॉउंड्रीबाल में कार्य किये कितने ऐसे भी मजदूर लेबर है जिनका आज तक मजदूरी का पैसा नही मिला है। और उन लेबरों को नगद 250 रुपये देने को कह कर मात्र 200 रुपये के दर से कुछ मजदूरों को दिया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]