छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

साहू समाज हैं कर्तव्यनिष्ठ समाज, हैं गौरवशाली इतिहास – आशीष छाबड़ा

साहू समाज हैं कर्तव्यनिष्ठ समाज, हैं गौरवशाली इतिहास – आशीष छाबड़ा

बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरदा में आयोजित भूमिपूजन/लोकार्पण एवं मानस गोष्टी सहित माता उन्मुखीकरण समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम प्राचीन शिव मंदिर, भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर शिव बाड़ी पहुंच मार्ग 7 लाख रुपए का लोकार्पण सहित मंच निर्माण 1.50 लाख, कर्मा भवन में आहता निर्माण 4 लाख, खाद गोदाम निर्माण 8.62 लाख, बाजार चौंक मंच निर्माण 4 लाख सहित जामगाव में बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख रुपए के विकास कार्य का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम सरदा के इस एतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में भव्य भूमिपूजान/लोकार्पण एवं मानस गोष्टी सहित माता उन्मुखीकरण सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है, पुर्व में इसी प्रांगण में आना हुआ था, उक्त कार्यक्रम में आप सभी के मांग अनुरूप शिवर मंदिर पहुंच मार्ग का बढ़िया रोड बनकर तैयार है, साथ ही कर्मा भवन में अहाता निर्माण कार्य की मांग समाज के द्वारा किया था जिसके लिए मैने 4 लाख रुपए की घोषणा किया था आज बढ़िया अहाता निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया, साथ ही खाद गोदाम की मांग लगातार किया जा रहा था उसके लिए भी 8.62 लाख रुपए की स्वीकृति हुआ हैं, जिसका भी हम सभी ने मिलकर भूमिपूजन किए हैं। साथ ही बहुत पुरानी मांग लम्बे अरसे से आप सभी के माध्यम से किया था की जामगांव–आंदू–बावनलाख–पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हो और आज आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जामगांव–आंदू–बावनलाख–पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 25 करोड 63 लाख 48 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी बहुत जल्द रोड बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमे आवगमन में आसानी होगी। साहू समाज अपनी सांस्कृतिक पहचान, परंपराओं, रीति-रिवाजों को सहेजे रखने के लिए जागरुक हैं, लगातार सौहार्दपूर्ण सामाजिक आयोजन इसका बड़ा उदाहरण है, ज्ञान-विज्ञान से लेकर खेती-किसानी और राजनीति-व्यापार तक हर क्षेत्र में साहू समाज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। यह प्रसन्नता का विषय हैं कि साहू समाज भक्त माता कर्मा के दिखाए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, भक्त माता कर्मा का संपूर्ण जीवन उनके आदर्श न केवल साहू समाज के लिए अपितु सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है, साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा हमें यह प्रेरणा देती है कि हम उनके उच्च आदर्शों को ‘मनसा वाचा कर्मणा’ के पवित्र भाव से स्वीकार कर उसे व्यवहारिक रूप दें, किसी भी सामाजिक संगठन की सार्थकता इस बात पर निर्भर करती है कि वह सामाजिक समरसता को कितना संवर्धित कर रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कुशल नेतृत्व के परंपरागत तेल-व्यवसाय को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए राज्य में तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज हैं। प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है, हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण हैं। इस अवसर पर सूर्यकांत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला, मौजीराम साहू, सुरितराम साहू, सरस्वती कमल साहू, जानकराम ढीमर सरपंच, चिंता कोसले उपसरपंच, भिखुराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र, फत्ते राम साहू, यादोराम साहू, किशन साहू, अरुण साहू, छोटू राम साहू, दशरूराम साहू, संदीप साहू, ममता साहू, बलराम साहू, संतोष साहू, दिवाकर साहू, मनिहार साहू, विमल साहू, ओमप्रकाश साहू, यशवंत साहू, मोहन साहू, चेतन साहू, चोवराम साहू, मनीष साहू, पिंटू साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित सामाजिक पदाधिकारीगण, सदस्यगण उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!