
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का दूरभाष नंबर संशोधित
जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का दूरभाष नंबर संशोधित
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों की सहायता के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। विगत 17 नवम्बर को कंट्रोल रुम का दूरभाष क्रमांक जारी किया गया था जिसमें त्रुटिवश गलत अंक अंकित हो गया था। खाद्य अधिकारी अम्बिकापुर ने उक्त जानकारी देते हुए धान खरीदी केन्द्र का नया दूरभाष क्रमांक संशोधित किया है। अब संशोधित दूरभाष क्रमांक 74156-59844 होगा।