
सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में किया जाएगा विकसित
सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में किया जाएगा विकसित
समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरो का प्रशिक्षण 06 जनवरी को
बलरामपुर/ सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने बताया है कि भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय के महत्वपूर्ण योजना के तहत सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में विकसित किया जाना है। जिससे पैक्स के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए समिति प्रबंधक का अंगूठा सत्यापन (बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन) कॉमन सर्विस सेंटर आईडी को एक्टीवेट किया जाना है, इस संबंध में जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सभी समितियों में कॉमन सर्विस सेन्टर का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके। इस संबंध में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने जानकारी दी है की समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण 06 जनवरी 2024 को प्रातः 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष आयोजित किया गया है। उन्होंने समस्त समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।