
*अज्ञात शव का हुआ शिनाख्त, कुआं में डूबा शव 6 वर्षीय बालिका की*
हरदीबाजार :- हरदीबाजार चौकी अंतर्गत हरदीबाजार बस्ती से बडा तालाब रास्ता में पढने वाले खेत में स्थित कुआं में प्रथम् दृष्ठांत एक बालक का शव को कुछ ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे के लगभग कुआं में तैरते हुऐ देखा
जिसकी तुरंत सूचना हरदीबाजार चौकी प्रभारी रमेश पांडे को दी गई,सूचना मिलते ही श्री पांडे स्टाप के साथ घटना स्थल पहुंचे ,वही कुसमुंडा थाना में तीन दिन पूर्व एक 6 वर्षीय बालिका कु. स्वाती गोस्वामी पिता मैलाराम गोस्वामी नराईबोध निवासी जो सब्जी का धंधा करता है ने गुमशुदगी दर्जा कराई थी ,शव को ग्रामीणों की मदद् से बाहर निकाला गया । वही घटना की जानकारी मिलते ही दर्री सीएसपी खोमनलाल सिंहा, कुसमुंडा से पुलिस टीम ने लडकी के पिता को शिनाख्त के लिऐ लेकर पहुंची थी जिसे उसने अपने बेटी का शव देख पहचान लिया ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]