
ग्राम कोदापाखा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से मिले 65 आवेदन
33 का मौके पर किया गया निराकरण
उत्तर बस्तर कांकेर /कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोदापाखा में किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 65 आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से 33 का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने संबंधित विभाग के शेष आवेदनों को निराकृत कर आवेदनकर्ता को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि दुर्गुकोंदल विकासखंड का यह दूरस्थ क्षेत्र अब भयमुक्त हो चुका है और धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है, स्थितियां सामान्य हो रही हैं। उन्होंने बताया कि नियद नेल्लानार योजना से ऐसे इलाकों का कायाकल्प हो रहा है और ग्रामीण शासन की योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि दुर्गूकोंदल से पखांजूर मार्ग पर बहुप्रतीक्षित दो पुलिया निर्माण की मांग आई है, जिनके निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 5-6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जाएगा। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आगे बताया कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष तौर पर प्रकरण स्वीकृत किए जा रहे हैं जिससे कि शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने महतारी वंदन योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र, सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विवाह रोकने और उसमें सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई।
आज आयोजित शिविर में सर्वाधिक 22 आवेदन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 12, कृषि विभाग को 07, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन और विद्युत विभाग को 3-3 तथा क्रेडा विभाग को 02 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि प्राप्त की। इसके अलावा अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रतानुसार उनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हामतवाही के नेडगु राम और सुकमा बाई को सहायक उपकरण बैसाखी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा मक्का बीज मिनीकिट एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम भानुप्रतापपुर सुश्री आस्था राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।











