
ग्राम पचीरा मे श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर परिषर में लगा मेला
शिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष लगता है भक्तो का जमावड़ा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़:ग्राम पंचायत पचीरा में शिव मन्दिर मे सुबह से ही शिव भक्तो ताता लगा रहा बड़ी संख्या में पचीरा तिलसीमा, नैनपुर, गिरवारगंज ,बेल्टिकरी, लाची कुरुवा ,केशव नगर ,गोरखनाथपुर, विश्रामपुर सूरजपुर से भक्तों का तांता लगा लगा रहा।
महाशिवरात्रि की धूम मंदिरों मे लगा भक्तो की भीड़
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में भक्ति भाव का माहौल रहा। 24 घंटा रामायण भजन कीर्तन के साथ प्रभु के चरणों में प्रभु भक्त झूमते रहे ।श्री सिद्धेश्वर ग्राम समिति के द्वारा भंडारा का भी आयोजन गया था। जिसमें महा प्रसाद के रूप में पूरी सब्जी खिचड़ी हलवा का आनंद लिया मेला में जिला पंचायत सदस्य गीता सतनारायण जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य गौठान सभापति बिहारी लाल कुलदीप, सरपंच दिल भरण तिर्की ,श्याम जीत सुदर्शन, धर्मजीत अर्जुन पंडा, रामेश्वर जीत, वाहन, गीता, नरसिंह पांडे ,अमली के स्वर राजाराम ,श्याम लाल यादव, लाल बहादुर यादव ,चंद्रिका यादव, बसंत राजवाड़े, संत बिहारी दास सनी, आरपी राजवाड़े, रामबली यादव का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया