नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर

बड़ी खुशखबरी: DA का पैसा आने की तारीख कन्फर्म- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एरियर का भी फायदा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA, सितंबर से इतना मिलेगा एरियर

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

नई दिल्ली : सूत्रों के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गयी है और करोड़ों कर्मचारियों को सितंबर से बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा. एक न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार कर्मचारियों के संगठन ने दावा किया है कि जनवरी और जुलाई 2020 साथ ही जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते की किश्त 2021 के जुलाई की किश्त के साथ जोड़कर सितंबर में कर्मचारियों को दिया जायेगा.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में 3% बढ़ेगा DA,साथ सितंबर से मिलेंगे और भी तोहफे, दिसंबर में होगा प्रोमोशन, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर से दिसंबर तक शानदार तोहफे मिलेंगे. सितंबर अंत तक कर्मचारियों का महंगाई भत्ते बढ़ जाएगा. इसके अलावा प्रोमोशन की विंडो भी साथ-साथ चलती रहेगी. बता दें, कर्मचारियों का सेल्फ असेसमेंट पूरा हो चुका है. अब सितंबर से महंगाई भत्ते का इंतजार है. महंगाई भत्ते की कुल तीन किस्तों का भुगतान होना है. नेशनल काउसिंल ऑफ JCM के मुताबिक, सितंबर की सैलरी में पिछली तीन किस्त और जून 2021 का पैसा भी आएगा. इसके अलावा जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिलेगा. मतलब साफ है कि सितंबर में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा.

दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाएंगे

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में सिर्फ महंगाई भत्ता ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस भी इजाफा होना तय है. इसमें ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल हैं. वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसे में यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशखबरी है.

दिसंबर में हो सकता है प्रोमोशन
केंद्रीय कर्मचारियों का प्रोमोशन भी ड्यू है. सेल्फ असेसमेंट भरा जा चुका है. अब ऑफिसर रिव्यू होना है. इसके बाद फाइल आगे बढ़ेगी. प्रोमोशन होने के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा. दिसंबर तक ये अप्रेजल का असेसमेंट पूरा हो जाएगा. प्रोमोशन और सैलरी में इजाफा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक होगा.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

3 फीसदी और बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) का सितंबर में भुगतान होना है. जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों का भुगतान किया जाएगा. लेकिन, अभी जून 2021 का भी डीए बढ़ना बाकी है. सूत्रों ने ज़ी बिज़नेस को बताया है कि जून 2021 में 3 फीसदी DA बढ़ने का अनुमान है. इसका ऐलान जुलाई के मध्य में हो सकता है. अगर 3 फीसदी तक DA बढ़ाया जाता है तो कुल DA 31 फीसदी पहुंच जाएगा.

7th Pay Commission: 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं. जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्‍ते में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है.

31 परसेंट हो जाएगा DA

7वें वेतन आयोग के तहत अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 परसेंट महंगाई भत्ता मिलता है. जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी की बहाली हो जाएगी. तब ये सीधा 28 परसेंट हो जाएगा. इसमें जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, इसके बाद दूसरी छमाही यानि जुलाई 2020 में 3 परसेंट इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है. अब अगर जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट (17+4+3+4+3) हो जाएगा.

जुलाई में 3 परसेंट बढ़ेगा DA

आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं. इसमें मई 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है. अब इंतजार जून के आंकड़ों का है, लेकिन इसमें बहुत जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. क्योंकि DA में 4 परसेंट की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है. इसलिए जुलाई में DA में बढ़ोतरी 3 परसेंट से ज्यादा नहीं होगी.

इतनी रकम बढ़कर आएगी

JCM की नेशनल काउंसिल के शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के महंगाई भत्तों (DA) का ऐलान सितंबर में होगा. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी दो महीने का इंतजार करना होगा. शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, क्लास 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच होगा. उन्होंने कहा कि अगल लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा.

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!