
गांधीनगर पुलिस ने दो बड़ी चोरी के मामलों में फरार आरोपी अंकित गुप्ता को किया गिरफ्तार, लाखों का मशरुका बरामद
सरगुजा के गांधीनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी के मामलों में शामिल फरार आरोपी अंकित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, इलेक्ट्रिक ऑटो और नगद सहित लाखों का सामान बरामद किया गया है।
गांधीनगर पुलिस और साइबर सेल की बड़ी सफलता, दो चोरी के मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर, 13 अप्रैल 2025 | सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता से दो बड़े चोरी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से सोने के जेवर, आईफोन, नगद रकम समेत लाखों का मशरुका बरामद किया गया है।
दोनों चोरी की वारदातें पिछले साल नवंबर और इस साल अप्रैल माह में दर्ज हुई थीं, जिनमें पहले से ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका था।
पहली वारदात:
गोधनपुर निवासी प्रवीण कुमार टोप्पो के सूने मकान से दिनांक 03/11/24 को अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर और लैपटॉप चोरी कर लिए थे। मामले में थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 671/24 के तहत FIR दर्ज की गई थी।
दूसरी वारदात:
आरक्षक आशीष निश्चल तिर्की के घर से 01 अप्रैल को हुई चोरी में सर्विस राइफल AK-47, 90 जिंदा कारतूस, कार की चाबी और बहुमूल्य जेवरात चोरी हुए थे। इस मामले में थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 219/25 के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:
सागर सिंह चौहान, प्रहलाद वासुदेव और शांति सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से राइफल, गोलियां, सोने-चांदी के जेवर, और चोरी की रकम से खरीदा गया घरेलू सामान जब्त किया गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आँकी गई थी।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी:
मुखबिर की सूचना पर अंकित गुप्ता आत्मज रामनाथ गुप्ता (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने:
- सोने की अंगूठी, लॉकेट, नाक कील
- एक iPhone, सिम कार्ड
- एक इलेक्ट्रिक ऑटो
- ₹9334 नगद
बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
सक्रिय पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े, आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव, ऋषभ सिंह, पवन यादव एवं सैनिक अनिल साहू की अहम भूमिका रही।