
Ambikapur में पहली बार Live Stock Market Course | Velocity Education की नई बैच 2 जून से
Velocity Education अंबिकापुर में पहली बार लाइव प्रैक्टिकल ट्रेडिंग के साथ स्टॉक मार्केट कोर्स शुरू कर रहा है। नई बैच 2 जून 2025 से शुरू होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में क्लासेस उपलब्ध हैं।
Velocity Education में शुरू हो रही स्टॉक मार्केट की नई बैच – अब अंबिकापुर में मिलेगा लाइव ट्रेडिंग का अवसर
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में पहली बार लाइव प्रैक्टिकल ट्रेडिंग के साथ स्टॉक मार्केट कोर्स की शुरुआत हो रही है। Velocity Education, जो ISO 9001:2015 सर्टिफाइड कोचिंग संस्थान है, 2 जून 2025 से तीन महीने की नई बैच शुरू कर रहा है।
संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह कोर्स स्टॉक मार्केट में रुचि रखने वाले युवाओं, नौकरीपेशा और निवेशकों के लिए उपयोगी होगा। कोर्स में हिंदी भाषा में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी, टेक्निकल व एडवांस टेक्निकल एनालिसिस, और थ्योरी + लाइव प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है।
कोर्स के लिए दो बैच ऑप्शन उपलब्ध हैं — सुबह 7:30 से 8:30 और शाम 7:30 से 8:30 तक। इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में क्लास अटेंड कर सकते हैं। साथ ही, डेमो क्लास की सुविधा भी दी जा रही है।
पंजीयन के लिए इच्छुक लोग 7024898343 पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप ग्रुप इस लिंक से जॉइन कर सकते हैं।