
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को होगी आयोजित
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को होगी आयोजित
परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
जांजगीर-चांपा // छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर 2024 को इस जिले के 85 परीक्षा केन्द्रों में दोपहर 12.00 बजे से 2.15 तक आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ( परीक्षा ) ने बताया कि परीक्षा में 30253 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने एवं परीक्षा संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुमित बघेल 9303107038, प्राचार्य एवं समन्वयक परीक्षा व्यापम रमाकांत पांडेय 9826186337 जिला मास्टर ट्रेनर, सहायक प्राध्यापक एम.आर. बंजारे 7987617967 एवं राजेश दुबे 9827528686 टी.सी.एल महाविद्यालय जांजगीर पर परीक्षा से संबंधित एवं परीक्षा केन्द्रो की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।