
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा: कोरबा से बेमेतरा तक जनसमर्थन, आज राजनांदगांव-दुर्ग-भिलाई में कार्यक्रम
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा कोरबा से बेमेतरा पहुंची। रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली, बेमेतरा में सभाएं हुईं। सचिन पायलट, भूपेश बघेल, दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कल राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई में कार्यक्रम होंगे।
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा: कोरबा से बेमेतरा तक जनसमर्थन, आज राजनांदगांव-दुर्ग-भिलाई में कार्यक्रम
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा कोरबा से बेमेतरा पहुंची। रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली, बेमेतरा में सभाएं हुईं। सचिन पायलट, भूपेश बघेल, दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कल राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई में कार्यक्रम होंगे।
रायपुर/17 सितंबर 2025। कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन जनसमर्थन के बीच कोरबा से शुरू होकर पाली, रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली होते हुए बेमेतरा पहुंचा। जगह-जगह स्वागत और हस्ताक्षर अभियान हुए। रतनपुर और मुंगेली की आमसभाओं में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में गड़बड़ी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक समेत कई राज्यों में वोट चोरी के सबूत कांग्रेस ने पेश किए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, बेरोजगारी, किसानों को खाद की कमी और नकली शराब-ड्रग्स के प्रसार जैसे मुद्दों पर हमला बोला।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है, बिजली कटौती और खाद संकट जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट और ईवीएम में गड़बड़ी कर ही भाजपा ने सत्ता पाई।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि गरीब, किसान, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के मताधिकार पर हमला लोकतंत्र के लिए खतरा है।
कार्यक्रम में टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, विजय जांगिड़, देवेंद्र यादव, शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, प्रेमसाय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
कल यात्रा राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में पहुंचेगी।