
सूरजपुर जिला की महिला सचिवों ने मुख्यमंत्री को राखी के साथ अपना नियमितीकरण किए जाने की मांग की है
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर की महिला सचिवों ने रक्षा बंधन से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र भेज कर अपनी शासकीय नियमितीकरण की मांग की है ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला के महिला सचिवो ने पुष्पा साहू के नेतृत्व मेंअपनी शासकीयकरण है की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को राखी के साथ मांग पत्र पोस्ट से प्रेषित की है। जनपद सूरजपुर के पुष्पा साहू,निलोफर उस्मानीया ,रुकमणी पटेल ,संगीता जायसवाल , पुष्पा जायसवाल , ललिता यादव, सुजाता यादव ,आन बाई , मंजू सिंह , अर्चना ठाकुर अलका एक्का, मानती सिंह, नीलिमा जायसवाल आज आदि महिला सचिवों ने तुलसी साहू प्रान्ताध्यक्ष के निर्देश पर ए्वं इन्द्रपाल तिवारी जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे रक्षा सूत्र राखी प्रेषित की है। इस मांग पत्र में महिला सचिवों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मार्मिक अपील की है कि आप एक नारी का सम्मान को समझते है अतः हम सबको अपनी बहन स्वीकार कर हम सभी के मांगों को पूर्ण करेंगे। राखी के इस प