छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

जिला प्रशासन की विशेष पहल पर विकासखंड स्तरीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

271 दिव्यांग जनों के बनाए गए प्रमाण पत्र

थाना

 

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर/07 सितंबर 2021/  जिले के सुदूर अंचल प्रेमनगर में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ब्लॉक में पहली बार इस प्रकार के आयोजन होने से दूर-दराज में निवासरत दिव्यांगजनों को उनके घर जैसा महसूस होने लगा। दिव्यांगों ने बताया कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिये दर-दर भटकना पड़ता था, कहीं जिला सरगुजा तो कहीं जिला सूरजपुर ऐसे में प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाता था तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको त्वरित निराकरण करते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्थक पहल किया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं प्रमाण पत्र मिलने के बाद दिव्यांगजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना किया। शिविर में कुल 308 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया जिसमें से 271 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया गया तथा 44 लोगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

शेष बचे हुए चिकित्सा प्रमाण में दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम है जिसे जिला अस्पताल में भेजा गया है, एक सप्ताह के भीतर बनने के बाद शेष बचे प्रमाण पत्रों को वितरण करा दिया जाएगा।

मेडिकल टीम में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की, एवं जिला अस्पताल के डॉ. रोहित पटेल एमडी मेडिसिन, डॉ, मंगेश चादेवार अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रावदा चतुर्वेदी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. संदीप जायसवाल सर्जन, डॉ अजय मरकाम पीजीएमओ, सुश्री दुर्गा देवांगन ऑडियोलॉजिस्ट, श्री सजंय गुप्ता टेक्निकल असिस्टेंट, श्री दुर्गादास मुड़ा, बीएमओ डॉ. नारद गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश यादव, डॉ. नीरज, डॉ सिरपाल, डॉ. साधना, बीपीएम सखन आयाम, अमरजीत कूर्रे, वार्डबाय शिवराज, श्रीमती देवमुनिया, मीरा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!