छत्तीसगढ़सूरजपुर

कोयला कबाड़ का अवैध कारोबार पर पुलिस कप्तान द्वारा नकेल कसने से नशेड़ची युवकों ने चंदा वसूली कर नशा पूर्ति का बनाया अपना जरिया

कोयला कबाड़ का अवैध कारोबार पर पुलिस कप्तान द्वारा नकेल कसने से नशेड़ची युवकों ने चंदा वसूली कर नशा पूर्ति का बनाया अपना जरिया

hotal trinatram
Shiwaye

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर गणेश पूजा चंदा उगाही कर नशा पूर्ति में लगने वाले युवकों को धर धर पकड़ कर बिश्रामपुर पुलिस एक बार समझाईस देकर छोड़ रही है परंतु इन नशेड़ची यूको में कोई सुधार दिखता नज़र नहीं आ रहा है ।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

इस संबंध में जानकारी के अनुसार सूर्य की प्रथम किरणों के साथ ही गणेश पूजा चंदा उगाही करने नशेड़ी एवं बदनाम सुदा युवकों का समूह सड़कों एवम विभिन्न गलियों में घूम घूम कर आने जाने वाले लोगों से बदतमीजी के साथ चंदा की मांग की जा रही है। चंदा न देने वालों के साथ बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी जा रही है । पुलिस को ऐसी शिकायत बार-बार मिलने पर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर अपने मातहत जवानों की पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी है साथ ही ऐसे युवकों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है।आज आरटीआई कालोनी के भटगांव विश्रामपुर मार्ग पर आने जाने वाले लोगों का वाहन रोक रोक कर चंदा वसूली की शिकायत पर कुछ युवकों को पुलिस थाना में लाकर समझाइश दी गई। सबसे ज्यादा चंदा उगाही करने वाले युवकों का खौफ शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 19 मे बताया जाता है यहां नशेड़ी युवकों की टोली से इतना खौफजदा लोग है लोग कि इन नशेड़ी युवकों का नाम बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इनका कहना है कि नाम बताने का मतलब है पानी में रह कर मगरमच्छ से बैर करना।लोगो ने बंद जुबान से बताया कि यहां के मां बाप कि बिगड़ैल कुछ संताने अपने माता पिता को हर दिन जलील एवं पिटाई करते हैं तो हमें क्या छोड़ेंगे ? सुबह होते ही हाथ में चंदा की रसीद ,मुंह में गुटखा ,सिगरेट की छल्ला छोड़ते, मुंह से शराब कि बू फैलाते सड़क व मोहल्ले में, भारतीय स्टेट बैंक के आसपास एवं विभिन्न गलियों में अपनी खौफ दिखाकर चंदा उगाही कर शाम ढलते ही शराब में धुत हो जाते है। वार्ड वासी कितने दहशत में है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब इस प्रतिनिधि ने वार्ड में जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए तो लोग इन युवकों का नाम नहीं बताया कि उन्हें पता चलेगा तो मोहल्ले में रहना मुश्किल हो जाए। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड में सभ्य एवं सीधे-साधे लोगों को का जीना दुश्वार हो गया है।इन नशेड़ी युवकों का एक प्रकार का गैंग है । वार्ड क्रमांक 19 का तलाब पारा हमेशा कोयला कबाड़ के अवैध कारोबार को ले कर सुर्खियों में रहता है । इन दिनों सूरजपुर पुलिस कप्तान श्रीमती भावना गुप्ता अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु पूरे जिले में मुहिम छेड़ रखी है जिसका प्रभाव विश्रामपुर में भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि नशेड़ी युवक कोयला कबाड़ का धंधा बंद हो जाने से नशेड़ची युवकों ने गणेश पूजा चंदा कर नशापूर्ति का अपना जरिया बना लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ने कहां की हमें भी शिकायत मिली है ।पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। ऐसे युवकों को थाना में एक बार पकड़ कर समझाई देकर छोड़ दिया जा रहा है पुनः शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की यदि युवकों द्वारा हुड़दंग एवं नशे में चंदा वसूली करते दिखते हैं तो हमें तत्काल सूचना दें ।उधर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव एवं शिवनंदनपुर सरपंच विमला देवी ने इस बात को स्वीकार किया ऐसे ही युवकों से ही अन्य गणेश पूजन समितियां बदनाम हो रही है। पुलिस का इस ओर कड़ी करवाई करने की जरूरत है। बरहाल शिकायत मिलने पर विश्रामपुर पुलिस ऐसे नशेड़ी युवकों पर नकेल कसने की चेतावनी दी है।

gopalsingh

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!